धमतरी। ग्राम हथबंद के शमशान घाट के पास ताश जुआ खेल रहे 8 जुआरियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने जुआरियों के पास से 3170 रूपये जब्त किया है। जुआरियों के विरुद्ध जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
मिली जानकारी के अनुसार धमतरी पुलिस चौकी बिरेझर ने मुखबिर के बताये जगह जाकर ग्राम हथबंद शमशान घाट के पास ताश खेल रहे जुआरियों तिलक राम साहू ग्राम हथबंद चौकी बिरेझर थाना कुरूद, मिलाप राम साहू ग्राम हथबंद चौकी बिरेझर थाना कुरूद, नारद राम साहू ग्राम हथबंद चौकी बिरेझर थाना कुरूद, पुनाराम साहू ग्राम करगा चौकी बिरेझर थाना कुरूद, हेमलाल साहू ग्राम किरवई थाना राजिम जिला गरियाबंद, लोकेश विश्वकर्मा ग्राम हथबंद चौकी बिरेझर थाना कुरूद, थानु राम साहू ग्राम हथबंद चौकी बिरेझर थाना कुरूद, राकेश साहू ग्राम हसदा नं. 02 थाना अभनपुर जिला रायपुर को गिरफ्तार किया। पुलिस ने जुआरियों के पास से नगदी 3170 रुपये एवं ताश पत्ती जब्त किया। जुआरियों के विरुद्ध जुआ प्रतिशेध अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई ।