धमतरी। ग्राम केकराखोली कलामंच के पास खड़खड़िया खेलाते जुआरी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने जुआरी के पास से नगदी 6000 रूपये एवं फड़ से 2,250 रूपये, और खड़खड़िया खेलाने की सामग्री जब्त किया है। जुआरी के विरुद्ध जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस थाना दुगली को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम केकराखोली कलामंच के पास फड़ में विभिन्न चिन्हो,प्रतीकों तस्वीरों में लोगों से रूपये पैसे हारजीत का दांव लगाकर खड़खड़िया नामक जुआ खेला रहा है। सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर जुआरी तरूण कुमार को पकड़ा। पुलिस ने जुआरी के पास से नगदी 6000 रुपये, फड़ से 2250 रूपये, खडखड़िया खेलाने का सामग्री एक प्लास्टिक फ्लैक्स फड़ (बिसात), 6 चौकोर गोंटी जब्त किया है। जुआरी के विरूद्ध थाना दुगली में अप० क्र० 03/25 धारा 6 (क) छ०ग० जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 कायम कर कार्यवाही की जा रही है।