Magarlod : वार्ड 10 में करोड़ों के विकास कार्य कराने से वार्डवासियों में खुशी की लहर – वीणा सिन्हा

मगरलोड @ टोमनलाल सिन्हा। पार्षद वीणा सिन्हा अपने 5 वर्ष के कार्यकाल में वार्ड 10 में 51 लाख का पी एच ई विभाग से पाइप लाइन विस्तार, धनवंतरी मेडिकल का शुभारंभ, नवीन उचित मुल्य का राशन दुकान के साथ करोड़ो के सीसी रोड,आर सी सी नाली, पेवर ब्लाक आहता निर्माण,कोरोना काल में हर घर सेवा के लिए तत्पर रही वार्ड 10 के हर परिवार के सुख दुख के साथी बनी पार्षद वीणा सिन्हा।

यूं तो नगर पंचायत मगरलोड भैसमुंडी में चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है। उम्मीदवार भी अपने अपने स्तर पर लोगो से मेल मुलाकात कर रहे है वर्तमान परिदृश्य मे वर्ष 2020 से लेकर 2024 तक 5 वर्षीय कार्यकाल में वार्ड क्र.10 के पार्षद वीणा सिन्हा ने करोड़ों के विकास कार्य कराने के लिये निरंतर प्रयास रत रहीं। जिसमें 51 लाख का पाईप लाईन विस्तार लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग से जिसमे वार्ड के सभी जगहों एवम् घर घर- हर घर में शुद्ध पेयजल की व्यवस्था, वार्ड 10 में धनवंतरी मेडिकल की शुभारंभ जिसमें लोगों को जीवन रक्षक दवाई कम दामो पर उपलब्ध, मथुरा नगर महादेव चौक पर शासकीय उचित मूल्य की राशन दुकान का शुभारंभ, वार्ड 10 में रामलीला मैदान में अध्यक्ष निधी के सहयोग से मंच तथा डोम निर्माण, पौधों की संरक्षण एवं संवर्धन के लिये चबुतरा निर्माण, विधायक निधि से हाई मास्क सोलर लाईट की व्यवस्था,गौठान से भवानी घर तक आर सी सी नाली निर्माण, गायत्री माता, कर्मा माता मंदिर के पास सी सी रोड, आर सी सी नाली निर्माण, राधा कृष्ण मंदिर के गेट से मुख्य सड़क तक सीसी रोड निर्माण, महादेव मंदिर परिसर के चारों ओर सी सी रोड का निर्माण, मिनी उद्यान, गौठान आंगन बाड़ी के पास सीसी रोड निर्माण, बी आर सी सी भवन से मेन रोड तक सीसी रोड निर्माण, पुस्तकालय एवं निरीक्षण गृह के पास आर सी सी नाली निर्माण एवं सी सी रोड़ तथा पेवर ब्लॉक, कुमारी सेन से प्रेम साहू घर तक सीसी रोड एवं नाली निर्माण, गुरुबैताल डिपो से मेन रोड तक आरसीसी नाली निर्माण, धनवंतरी मेडिकल के पास सीसी रोड एवं मदरसा तक आर सी सी नाली निर्माण, शासकीय बालक स्कूल, पुस्तकालय भवन एवम् महादेव मंदिर परिसर के चारों ओर स्ट्रील लाईट विस्तार, कई निर्माण के साथ वर्तमान में टेंडर कार्य आदेश खान बर्तन से विनोद घर तक आरसीसी नाली निर्माण, शासकीय प्राथमिक स्कूल मथुरा नगर में सीसी रोड निर्माण, टेंडर प्रक्रिया मे यशवंत राव मेघावाले शासकीय महाविद्यालय के पास 10 लाख का सीसी रोड निर्माण, प्रस्तावित कार्य महादेव मंदिर के पास सामुदायिक भवन, पानी टंकी की के पास सम्पवेल निर्माण जिससे लोगों को शुद्ध पेयजल की व्यवस्था होगी।

वार्ड 10 के लोगो को आबादी पट्टा एवम् प्रधान मंत्री आवास दिलाने लगातार कलेक्टर, विधायक से संपर्क किया तथा अन्य कई कार्य पार्षद वीणा सिन्हा वार्ड 10 के विकास के निरंतर प्रयास किया। उन्होंने वार्ड 10 के हर घर परिवार के सुख-दुख में अपनी सहभागिता निभाई, कोरोना काल में चावल,सब्जी से लेकर अन्य सुविधा दिलाने कोई कसर नहीं छोडी, वार्ड 10 के कई गरीब परिवारों के बेटीयों की शादी में 5 हजार रू. अपने मानदेय निधि से सहयोग किया,वार्ड 10 के पार्षद वीणा सिन्हा कहती है मै दिखावा नहीं करती मै विकास कार्यों पर विश्वास करती हूँ। पूरे नगर पंचायत को स्वच्छ बनाने के साथ वार्ड 10 में लगातार स्वच्छता बनाए रखने के लिए विशेष प्रयास किया गया जिससे लोगो में उनके 5 वर्ष के कार्यकाल में खुशी की लहर हैं, तथा नगर के आम जनताओ द्वारा 5 वर्ष में कराये गये कार्यों की चर्चा पुरे नगर में होती है उनकी मृदुभाषी सहनशीलता,विकास के लिये जुझारू नेतृत्व,वार्ड के हर घर परिवारों में अपनापन पारिवारिक सहभागिता के कारण आज भी पुनः पार्षद मे जीत दिलाने वार्ड के नागरिक मन बना चुके हैं।

Leave a Comment

Notifications