शराब दुकानों से प्लेन गायब ,चुनावी समर के चलते मदिरा प्रेमी तरसे प्लेन में चढ़ने को

SHARE:

धमतरी @ विश्वनाथ गुप्ता। धमतरी में कुछ दिन शेष   निगम सहित नगर पंचायत,ग्राम पंचायत चुनावों को और जमकर बाटी जाति है शराब जिसके चलते अब लगभग सभी भट्टियों से सबसे ज्यादा बिकने वाली प्लेन की शराब मदिरा प्रेमियों की पहुंच से दूर दिखाई दे रही है जिसका सीधा शक चुनावी अखाड़ों में जमावड़ा शुरू हो चुका लगता है

ये कोई नई बात नही है पहले भी कई चुनावों में शराबे बाटने का काम चलता रहा है ये बात अलग है आज का सेटिंग सिस्टम बदल चुका है देशी विदेशी शराब अब एक सेटिंग के तहत चुनावी मैदान में उतार दी जाती है जिसमे सबकी मिली भगत होती है देने वाले की भी लेने वाले की भी ,,,शायद जो कोई सरकार सत्ते में बैठती है इसे बंद भी नही करती क्यों की इसी से सरकार बनती बिगड़ती है 
कुछ भी हो सभी वार्डो में मदिरा प्रेमी मौज में है शराब वो भी चुनावी फ्री वाली बात ही कुछ और है लेकिन इसके चलते जिसे चुनावी सरगर्मी से कोई मतलब नहीं जो रोज पीने का आदि है उसे शराब नही मिल पाना उसके लिए दुखदाई है 
ऐसे ही एक श्री मान हमे आज मिले जो भर भर के भट्टी वाले को कोस रहे थे जिसे उसकी मन पसंद प्लेन में उड़ान नही मिली जिससे वो नाराज था 
कुछ ही देर में ऐसे प्लेन के दीवानों का जमावड़ा लग गया को प्लेन में चढ़ना चाहते थे लेकिन प्लेन भट्टियों से गायब हो चुकी थी.

Join us on:

Leave a Comment