राजिम/ कुरुद … छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में पवित्र त्रिवेणी संगम पर 2025 में लगने वाला राजिम कुंभ कल्प इस बार नए मेला स्थल पर आयोजित होगा। इसके लिए लगभग 52 एकड़ के नए मेला स्थल का चयन किया गया है। राजिम कुंभ कल्प में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा का विशेष व्यवस्थाएं किया जाना है जिसमें मुख्य मंच, दुकानें, विभागीय स्टॉल और मीना बाजार शामिल है। जिसके लिए टेंडर दिया गया है और इसका कार्य जारी है
जिसका मौके में जाकर अवलोकन करने पर पता चला कि मीना बाजार को करोड़ो का ठेका दिया गया जो कि छोटे व्यपारी गुमटी ठेलो वालो से दुकान आबंटित करने के लिए लगभग15हजार से50 हजार रुपये की मांग की जा रही तभी दुकान आबंटित होगा अन्यथा गुमटी ठेला पसरा टेंट नही लगा सकते जबकि अब तक लगे मेला में किसी से शुल्क नॉमिनल रशीद ही ली जाती थी पर अब आबंटन से मनमाना राशि होने से दुकान लगाने की समस्या आ गई है lइस विषय पर अधिवक्ता रमेश पांडेय ने कहा कि इस विषय पर प्रशासन गंभीर नही है l

राजस्व कमाई का जरिया ना बने कुम्भ क्षेत्र लोगो को रोजगार देने वाला और सहायक हो आम जनता के लिए क्योकि अधिक कर वसूलना जनता के साथ अन्याय है जिससे श्रद्धालुओं को महंगा समान या यात्रा महंगी हो जाएगी l
जिस समस्या के समाधान के लिए अधिवक्ता रमेश पांडेय ने मुख्यमंत्री विष्णु देव जी के कार्यालय संभाग आयुक्त मेला क्षेत्र राजिम जिला प्रशासन गरियाबंद व मेला क्षेत्र के प्रशासक एस डी एम को अवगत कराया जाकर जल्द ही समस्या हल कर व्यपारी व ठेकेदार एवम
प्रशासन के बीच समन्वय बना कर जनहितार्थ कार्य किया जावे ज्ञापन पत्र प्रेषित किया है l