धमतरी जिले में फिर तेज रफ्तार ने ली जान ,इस बार रोड किनारे खड़ी महिला हुई शिकार

Oplus_131072

धमतरी @ विश्वनाथ गुप्ता। धमतरी जिले में बेपरवाह गाड़ी चालको पर कोई कड़ी कार्यवाई नही होने के कारण बड़ रही दुर्घटना ,,शराबी घोड़े दौड़ रहे यम की गाड़ियां लेकर रोड में खुले छुट्टे,,इन नाजायज गाड़ी चालको के शिकार हो रहे मासूम लोग ,

Oplus_131072

कुछ दिन पहले रूद्री मेला से लौट रहे ठेला चालक के मासूम नाबालिक की मौत ,,फिर रूद्री थाना के पास अधेड़ को जाने कौन ठोक का फरार हुए ,,अधेड़ की मौत और अब नगरी सांकरा से एक हृदय विदारक घटना हुई है जिसमे एक तेज रफ्तार स्वीफ्ट कार के चालक ने लापरवाही पूर्वक या शायद शराब के नशे में एक महिला को रौंद डाला,,महिला की मौत हो गई है महिला सोंदूर के तरफ से आने वाली बस से उतरकर रोड किनारे खड़ी थी शायद किसी का इंतजार कर रही थी .

घटना यहां के अधिकारियों के आम हो सकती है लेकिन किसी ने मां को ,किसी ने पत्नी को ,किसी ने अपनी बेटी को खो दिया है रोड पर चल रहे इन रोड छाप चालको को सही समय में सबक नहीं सिखाया गया तो इसी तरह लोगो की जाती रहेंगी और पन्ने भरते रहेंगे.

Leave a Comment

Notifications