धमतरी। प्रदेश सहित जिले में भी त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के तहत पंच, सरपंच, जनपद और जिला पंचायत सदस्य पदों के चुनाव 2025 के लिए राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा 20 जनवरी 2025 को चुनाव कार्यक्रम जारी किया गया था। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही संबंधित पंचायत क्षेत्रों में आदर्श आचरण संहिता प्रभावी हो गई थी।
जिले के धमतरी, मगरलोड जनपद पंचायत में प्रथम चरण में 17 फरवरी, कुरूद जनपद में दूसरे चरण में 20 फरवरी और नगरी जनपद क्षेत्र में तीसरे चरण में 23 फरवरी को मतदान संपन्न हुआ और 25 फरवरी को मतगणना पूर्ण हुई। राज्य निर्वाचन आयोग ने त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन क्षेत्रों में आदर्श आचरण संहिता को प्रभावशून्य घोषित कर दिया है। इसके परिपालन में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नम्रता गांधी ने धमतरी जिले के पंचायत निर्वाचन क्षेत्रों में आदर्श आचरण संहिता को प्रभाव शून्य घोषित किया है।