Dhamtari : स्मार्ट कार्ड से नहीं होगा इलाज, आपरेशन के लगेंगे 7 हजार, क्या जिला अस्पताल में इलाज नहीं संभव

धमतरी @ विश्वनाथ गुप्ता। धमतरी जिला अस्पताल में आए दिन वैसे कई विवादित बाते सामने आते रहती है, लेकिन अब एक चौका देने वाला मामला प्रकाश में आया है। एक बहुचर्चित डॉक्टर ने जिला अस्पताल पहुंचे एक 70 वर्षीय बुजुर्ग से कहा कि यहां इलाज संभव नहीं है। आप लोगों को मेरे क्लीनिक आना पड़ेगा, वहां बढ़िया इलाज हो जाएगा और बाकी सब से 12 से 15 हजार लेते है आप लोग 7 हजार दे देना।
साथ ही ये पूछे जाने पर कया स्मार्ट कार्ड से इलाज संभव नहीं है ,तो डॉक्टर साहब का कहना है स्मार्ट कार्ड से इस तरह के इलाज को अलग रखा गया है, तो इलाज नहीं हो पाएगा और जिला अस्पताल में भी इलाज क्या संभव नहीं है तो ऐसे में मायूस बुजुर्ग मायूस होकर जिला अस्पताल से वापस आ गए कि पहले पैसों का इंतजाम हो जाए फिर आते है।
वही डॉक्टर का कहना है कि इलाज जल्दी करना पड़ेगा नहीं तो मामला बिगड़ सकता है। अब सवाल ये उठता है जिला अस्पताल की हालत दिन ब दिन खराब हो रही है इसी कई बाते सामने आती रहती है की फला डॉक्टर ने इलाज के नाम पर बाहर से भारी भरकम दवाईयां लिख दी है जिसे वहन कर पाना हर किसी के बस का नही होता है।
शासन प्रशासन को चाहिए की ऐसे वक्त परस्त लोगो को ठीक करे या फिर इन तमाम जुमले बाजी को बंद करे की गरीब का इलाज मुफ्त है।
और जिस स्मार्ट कार्ड में सिर्फ खाना पूर्ति का ही इलाज हो ऐसे स्मार्ट कार्ड का क्या मतलब, अब सुनने को मिलता है जहां स्मार्ट कार्ड चलता है वहां वो नॉर्मल डिलीवरी में भी उपयोगी नही होगा तो ऐसे में जच्चा और बच्चा कितने सुरक्षित होंगे भगवान मालिक है और अगर जिला अस्पताल में इलाज संभव नहीं है तो जिला अस्पताल में भी ताले का लग जाना ही उपयुक्त है या फिर पल्ला झाड़ इलाज रिफर कर दो ताकि सामने वाले की बोलती बंद हो जाए। इन जैसे डॉक्टर से अगर क्लीन को ही जायदा महत्व देना है तो सरकारी नौकरी को छोड़ कर क्लीनिक ही चलाए ताकि किसी नए लोगों को मौका मिले।

Leave a Comment

Notifications