Dhamtari : धारदार चाकू लहराते 2 आरोपी गिरफ्तार

धमतरी। मुजगहन बाईपास ब्रिज धमतरी के पास धारदार चाकू लहराते हुए 2 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के विरूद्ध थाना अर्जुनी में धारा 25,27आर्म्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। दोनों आरोपियों को जेल भेजा गया।

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस थाना अर्जुनी पेट्रोलिंग को मुखबिर से सूचना मिली कि मुजगहन बाई पास ब्रिज के पास दो व्यक्ति अपने-अपने हाथ में धारदार चाकू को लहराते हुये आने जाने वाले लोगों को डरा धमका रहे हैं। सूचना पर अर्जुनी पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर धारदार हथियार चाकू लहराते सुनिल कुमार यादव एवं पूरन कुमार ध्रुव को गिरफ्तार किया। दोनों आरोपियों से दो धारदार लोहे का चाकू जब्त किया गया। आरोपियों के विरुद्ध थाना अर्जुनी में अप.क्र. 43/25 धारा 25,27 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। दोनों आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

Leave a Comment

Notifications