धमतरी। सिटी पार्क के पास विंध्यवासिनी वार्ड धमतरी ने मादक पदार्थ हेरोईन बेचने वाले 3 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 1ग्राम हेरोईन जब्त किया है। जिसकी कीमत 10,000 रूपये बताई जा रही है। साथ ही 3 मोबाईल, बिक्री रकम 7300 रुपये भी जब्त किया है। आरोपियों के विरुद्ध थाना सिटी कोतवाली धमतरी में धारा- 21 (A) नार० एक्ट के तहत कार्यवाही की गई. तीनों आरोपियों को जेल भेजा गया है।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस थाना सिटी कोतवाली को मुखबिर से सूचना मिली की सिटी पार्क के पास विंध्यवासिनी वार्ड धमतरी के पास कुछ व्यक्ति मादक पदार्थ हेरोईन (चिट्टा) रखकर बिक्री कर रहे है। सूचना पर कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपियों सूरज उर्फ श्रवण रजक, लवली उर्फ अभिनव तिवारी एवं राहूल निर्मलकर उर्फ सिन्कु को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों के पास से प्लास्टिक झिल्ली में बंधा हुआ मादक पदार्थ हेरोईन (चिट्टा) 1 ग्राम जब्त किया।