Dhamtari : गांजा के साथ आरोपी गिरफ्तार, 2 किलो 35 ग्राम गांजा जब्त

धमतरी। मादक पदार्थ गांजा परिवहन कर रहे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से 2 किलो 35 ग्राम गांजा जब्त किया है। जिसकी कीमत 20,350 रूपये बताई जा रही है। साथ ही गांजा परिवहन में प्रयुक्त स्कूटी को भी जब्त किया है। आरोपी के विरुद्ध थाना मगरलोड में धारा 20(बी) एनडीपीएस.एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

मिली जानकारी के अनुसार थाना मगरलोड पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि भैंसमुडी में श्रवण ढीमर अवैध रुप से मादक पदार्थ गांजा रखकर मोटर सायकल में ले जा रहा है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचा तो आरोपी अपने स्कूटी होंडा एक्टिवा क्र.CG.05 AN-2334 में गांजा परिवहन करते मिला। आरोपी के पास से 2 किलो 35 ग्राम गांजा जब्त किया। आरोपी के विरुद्ध थाना मगरलोड में धारा 20(बी) एनडीपीएस.एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

Leave a Comment

Notifications