मनीष सरवैया वरिष्ठ पत्रकार महासमुंद…. बसना ब्लॉक के एवं जनपद पंचायत पिथौरा के ग्राम पंचायत सावित्रीपुर में श्री राम जन्मोत्सव के अवसर पर श्री राम कथा ‘रामायण’ का आयोजन हुआ । इस शुभ अवसर पर बसना विधायक डॉ संपत अग्रवाल शामिल होकर पूजा अर्चना की और भगवान श्री राम से प्रदेशवासियों के लिए सुख,शांति,समृद्धि और कल्याण की मंगलकामना करी।
विधायक डॉ संपत अग्रवाल के ग्राम सावित्रीपुर में आयोजित श्री राम कथा रामायण कार्यक्रम में पहुंचने पर ग्रामवासियों से आत्मीय स्वागत तिलक लगाकर ,फूल माला पहनाकर और प्राचीनपरंपरा के अनुसार अतिथि का स्वागत पैर धोकर किया ।
बसना विधायक डॉ संपत अग्रवाल ने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम का जीवन आदर्श, साहस और धर्म के पथ पर चलने की प्रेरणा देता है। भगवान श्रीराम का ननिहाल होने का गौरव छत्तीसगढ़ की धरती को प्राप्त है। वनवास काल के दौरान श्रीराम ने अपने जीवन के महत्वपूर्ण वर्ष यहीं व्यतीत किए। छत्तीसगढ़ का कण-कण प्रभु श्रीराम की स्मृतियों से ओत-प्रोत है।
विधायक डॉ संपत अग्रवाल ने कहा कि भगवान श्रीराम के आदर्शों को जीवन में अपनाएँ और एक समरस, समृद्ध तथा संस्कारित समाज के निर्माण में अपना योगदान दें।
इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष रमेश अग्रवाल,ग्राम प्रमुख केतब बारिक,रामायण मंडली अध्यक्ष गोकुलानंद प्रधान,सरपंच कमलसिंग बरिहा, सोसायटी अध्यक्ष गणेश पटेल,जनपद सदस्य हर प्रसाद पटेल,उपसरपंच माधव रात्रे, विधायक प्रतिनिधि सोनू छावड़ा,तुलसी राम मिश्रा,प्रदीप बारिक,पुरुषोत्तम बारिक,दिलीप प्रधान,पिरदा मंडल महामंत्री इंदल बारिहा,ग्राम पंचायत सचिव सरजू सिंग नाग,पूर्व सरपंच प्रतिनिधि लक्ष्मण मिश्रा,पूर्व सरपंच प्रतिनिधि मालिनदास मानिकपुरी,विधायक प्रतिनिधि छबिलाल रात्रे,दिलीप प्रधान, वेद प्रकाश साहू,मालिया बाघ सहित गणमान्यजन उपस्थित रहे।