धमतरी। कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने पी डी एस के चावल को बेचने वालों पर कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर के आदेश का पालन करते हुए धमतरी के विंध्यवासिनी मंदिर के समीप स्थित अमन अनाज भंडार में पीडीएस के चावल को अवैध तरीके से बेचने की शिकायत प्राप्त होते ही प्रशासन द्वारा त्वरित कार्यवाही की गई ।
कलेक्टर श्री मिश्रा के आदेशानुसार एसडीएम धमतरी श्री पीयूष तिवारी के मार्गदर्शन में आज खाद्य एवं राजस्व विभाग के संयुक्त दल द्वारा अमन अनाज भंडार का निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान अनाज भंडार के संचालक लोकेश देवांगन एवं सहायक द्वारा अपने कथन में स्वीकार किया गया कि यह चावल पीडीएस का है। पीडीएस चांवल के 20 कट्टा (भरती 50 कि ग्रा) के 10 क्विंटल को संयुक्त दल द्वारा जब्त किया गया। इसके साथ ही आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 एवं सार्वजनिक वितरण प्रणाली नियंत्रण आदेश 2016 के तहत जब्त चांवल का सैंपल जांच के लिए नागरिक आपूर्ति निगम कार्यालय भेजा जाएगा। अमन अनाज भंडार के 3 दुकान को खाद्य विभाग एवं राजस्व की टीम के द्वारा सील किया गया है ।
संयुक्त निरीक्षण दल में नायब तहसीलदार जितेंद्र डहरे, सहायक खाद्य अधिकारी बी के ध्रुव ,खाद्य निरीक्षक निलेश चंद्राकर एवं वैभव कोराटिया शामिल थे।