धमतरी। पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय के निर्देशानुसार, उप पुलिस अधीक्षक यातायात मोनिका मरावी के मार्गदर्शन में सउनि भेनूराम वर्मा के द्वारा पुराना मंडी में पहुंच कर ई-रिक्शा चालकों को यातायात नियमों की जानकारी देते हुए बताया कि वाहन में तदात से अधिक सवारी ना बैठयें, सवारी को मार्ग में कही भी ना उतारे और ना चढ़ाये उपयुक्त स्थान देकर उतारने व चढाने बताया गया, बिना लायसेंस के वाहन नही चलाने, वाहन का दस्तावेज साथ रखने, सदर मार्ग पर अनावश्यक वाहन खड़े ना करने, सदर मार्ग पर चलने के दौरान वाहनों को ओवर टेक नही करने, अपने लेन में वाहन चलाने, निर्धारित दर से अधिक किराया नही लेने, यातायात शाखा में पहुंच कर अपना वाहन का दस्तावेज जमा कर सत्यापन कराकर नम्बर लेने बताकर यातायात नियमों की जानकारी देकर यातायात नियमों का पालन करने समझाईश दिया गया।
इसी क्रम में सड़क सुरक्षा को बढावा देने वाहन चालकों का यातायात नियमों का पालन करने सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने आमजनों को सड़क दुर्घटनाओं से बचाव हेतु राष्ट्रीय राजमार्ग 30 में चिन्हित खतरनाक सड़क खण्ड कुरूद बायपास के पास इंटर सेप्टर वाहन के माध्यम से सउनि. रामकृष्ण साहू,आर. तरूण साहू जीवन साहू एवं हाईवे पेट्रोलिंग 01 के सहयोग से यातायात नियमों का उल्लघंन करने वाले 16 वाहन चालको पर कार्यवाही की गई। साथ ही वाहन चालको आमजनों को यातायात नियमों की जानकारी देकर बताया गया की रॉग्न साईड ओवर स्पीड से वाहन ना चलायें, अचानक व बिना संकेत लाईट दिये वाहन ना मोडे व रोड क्रास ना करें, वाहन चलाने के दौरान हेलमेट, सीट बेल्ट का उपयोग अवश्य करे बताकर यातायात जागरूकता पम्पलेट का वितरण किया गया।
यातायात पुलिस सभी आमजन से अपील करती है, की यातायात नियमों का पालन कर, अपना एवं दूसरों का अमूल्य जीवन बचायें, यातायात व्यवस्था बनाने में यातायात पुलिस का सहयोग करें।