भाजपा के पार्षद भाऊ राम साहू ने अपना जन्मदिन आंगनवाड़ी में बच्चों के साथ मनाया

Oplus_131072
मनीष सरवैया @ महासमुंद । महासमुंद वार्ड क्रमांक 25 के लोकप्रिय भाजपा पार्षद भाऊ राम साहू ने आज अपना जन्मदिन एक विशेष और प्रेरणादायक तरीके से मनाया। जहां आमतौर पर लोग जन्मदिन को निजी आयोजनों या भव्य पार्टियों के माध्यम से मनाते हैं, वहीं साहू ने इसे समाजसेवा को समर्पित करते हुए जन्मदिन मनाने का निर्णय लिया।
सुबह सबसे पहले उन्होंने वार्ड के प्रमुख मंदिर में पूजा-अर्चना कर दिन की शुरुआत की। इसके पश्चात उन्होंने क्षेत्र के बुजुर्गों एवं जरूरतमंदों के बीच  फल वितरित किए। इस दौरान उन्होंने कहा, “मेरे जीवन का उद्देश्य केवल जनसेवा है और जन्मदिन जैसे अवसर पर लोगों की सेवा कर मुझे सच्चा आत्मिक सुख मिलता है।”
इसके अलावा साहू ने वार्ड में स्वच्छता अभियान चलाकर स्थानीय निवासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।
आंगनवाड़ी में भाऊराम साहू बच्चों के साथ अपना जन्मदिन मनाया और आंगनवाड़ी में गर्मी से परेशान बच्चों को जन्मदिन के शुभ अवसर पर कूलर भेंट किया । वह बच्चों के साथ केक काटे कर फल वह चॉकलेट का वितरण किया ।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में वार्ड वासी, भाजपा कार्यकर्ता और समाजसेवी उपस्थित रहे। लोगों ने साहू के कार्यों की सराहना की और उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं।
भाऊ राम साहू का यह सेवा भाव समाज के अन्य जनप्रतिनिधियों के लिए एक मिसाल बन गया है। उन्होंने दिखा दिया कि राजनीति केवल सत्ता का माध्यम नहीं, बल्कि सेवा का मार्ग भी हो सकता है।

Leave a Comment

Notifications