Dhamtari : तीन जगहों पर हुई चोरी का पुलिस ने किया खुलासा, 2 आरोपी गिरफ्तार, चोरी की सम्पत्ति खरीदने वाले 2 सोनार भी पकड़ाया

धमतरी। विशेष संयुक्त टीम ने थाना भखारा क्षेत्र सहित जिले में तीन जगहों पर हुई चोरी का खुलासा किया है। मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही चोरी की सम्पत्ति खरीदने वाले सोनार को भी गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के पास से सोने-चांदी के जेवरात एवं नगदी रकम 58,000 रूपये तथा घटना में प्रयुक्त 01 पल्सर मोटर सायकल जब्त किया गया है। दरअसल आरोपी जिला धमतरी क्षेत्रांर्गत देहात क्षेत्रो के सूने मकानों में चोरी करते थे।

मिली जानकारी के अनुसार 23 अप्रैल को को कुर्रा थाना भखारा, 24 अप्रैल को सिरकट्टा थाना दुगली, 6 अगस्त 2024 को सम्बलपुर थाना नगरी में चोरी की घटना हुई थी। तीनों मामले में पुलिस थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। विवेचना के दौरान घटना स्थल का निरीक्षण किया गया, घटना स्थल के आसपास लगे एवं आरोपियों के आने-जाने वाले रास्ते के सीसीटीवी फुटेज को बारिकी से अवलोकन किया गया अवलोकन पर 2 व्यक्ति को मोटर सायकल में संदिग्ध हॉलत में घुमते हुए देखा गया। अज्ञात आरोपियों की पतासाजी हेतु सीसीटीवी फुटेज में प्राप्त हुलिया के आधार पर मूखबीर लगाकर पतासाजी की जा रही थी। मूखबिर के सूचना के आधार पर संदेही आरोपी देवनारायण सारथी उर्फ झब्बू निवासी नारी थाना कुरूद एवं लोकेश साहू निवासी कोकड़ी थाना कुरूद जिला धमतरी से उक्त चोरियो के संबंध में बारिकी से पूछताछ किया गया, पूछताछ पर बताया कि एक सप्ताह पूर्व ग्राम कुर्रा थाना भखारा के एक सूने मकान में ताला तोडकर सोना चांदी की जेवरात एवं नगदी रकम चोरी किये फिर अगले दिन ग्राम सिरकट्टा थाना दुगली के एक सुने मकान से सोना चांदी के जेवरात एवं नगदी रकम चोरी किये एवं वर्ष 2024 माह अगस्त में ग्राम सम्बलपुर थाना नगरी के एक सुने मकान से सोना चांदी के जेवरात एवं नगदी रकम को चोरी करना स्वीकार किया । चोरी किये सोने चांदी की जेवरात को टिकरापारा रायपुर एवं नवापारा राजिम में बिकी किया था । चोरी की नगदी रकम व बिकी की रकम को आपस में बंटवारा किये जो खाने पीने, सट्टा /जुआ खेलने में खर्च हो जाना बताये।

आरोपियों के पास से कुल नगदी रकम 58000/- रूपये एवं सोने चांदी की जेवरात एवं घटना में प्रयुक्त प्लसर मोटर सायकल को जप्त किया गया है, सोने चांदी के जेवरात खरीदने वाले सोनार सोनराज सोनी (नवापारा राजिम), विश्वजीत दलाई (रायपुर) को धारा 305, 331(3), 317 (2) 3(5) बीएनएस के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जा रहा है।

पूर्व अपराधिक रिकार्ड आरोपी देवनारायण सारथी पूर्व में कई चोरी एवं जुआ एक्ट के मामले में जिला धमतरी में गिरफ्‌तार किया गया है एवं आरोपी लोकेश साहू को जिला गरियाबंद में चोरी के प्रकरण में गिरफ्तार किया गया है।

पकड़े गए आरोपी
देवनारायण सारथी उर्फ झब्बू साकिन नारी थाना कुरूद जिला धमतरी
लोकेश साहू साकिन कोकड़ी थाना कुरूद जिला धमतरी
सोनराज सोनी साकिन केसरपारा नवापारा राजिम थाना गोबरा जिला गरियाबंद (सोनार)
विश्वजीत दलाई साकिन टिकरापारा सत्यनारायण चौक रायपुर जिला रायपुर (सोनार)

Leave a Comment

WhatsApp us
10:18