Dhamtari : परिक्षेत्र साहू समाज मौरीखुर्द कर्मचारी प्रकोष्ठ का निशुल्क शैक्षिक एवं कैरियर मार्गदर्शन 30 मई तक

धमतरी @ विश्वनाथ गुप्ता। परिक्षेत्र साहू समाज मौरीखुर्द कर्मचारी प्रकोष्ठ की तरफ से निशुल्क शैक्षिक एवं कैरियर मार्गदर्शन 1 मई से 30 मई तक शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दहदहा में चल रहा है । इसमें कक्षा नवमी से 12 वीं तक के सभी समाज के छात्र-छात्राओं को सभी विषयों का निशुल्क अध्ययन अध्यापन कार्य कराया जा रहा है तथा सप्ताह में एक दिन वरिष्ठ सामाजिक, धार्मिक कार्यकर्ता, प्रशासनिक अधिकारी एवं साधु, संतों के द्वारा देश, धर्म, संस्कृति की रक्षा एवं करियर से संबंधित मार्गदर्शन दिया जा रहा है।

इसी अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ छत्तीसगढ़ प्रांत के सहसेवा प्रमुख मोहनलाल साहू जी द्वारा भारत के गौरवशाली इतिहास पर विस्तार से चर्चा किया गया । मोहन लाल साहु ने कहा कि अपनी धर्म, संस्कृति पर हमें गौरवान्वित होना चाहिए । हमें अपने जीवन में सभी वंचित, पीड़ित, अभावग्रस्त, शोषित लोगों की सेवा निश्चल, निर्मल भाव के साथ करनी चाहिए। यही नर सेवा से नारायण सेवा है। विद्यार्थी को अपना स्वयं का मुल्यांकन करना चाहिए। जीवन में अनुशासन हमेशा बनाए रखना चाहिए तथा नशापान, जुआं आदि से बचना चाहिए। जीवन के क्षेत्र में कुछ समय हमें अपने समाज, गांव और देश के लिए देना चाहिए। निःशुल्क शैक्षिक एवं कैरियर मार्गदर्शन में शिक्षक गोविंद साहु, होमेन्द्र, , हरिनारायण, ठाकुर राम, गौतम साहु, संजय साहु आदि सामाजिक बंधु लगे हुए हैं। यह जानकारी साहू समाज मौरीखुर्द परिक्षेत्र अध्यक्ष पोषण साहू ने दिया है।

Leave a Comment

Notifications