समस्या का हुआ समाधान, यशवंत की बेटी को मिला आयुष्मान कार्ड

धमतरी। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के सुशासन तिहार जनकल्याण और पारदर्शी प्रशासन की दिशा में सफल साबित हो रही है। इस अभियान के तहत लोगों की समस्या का त्वरित समाधान हो रहा है और आवेदकों को राहत मिल रही है। इसी क्रम में विकासखंड मगरलोड के ग्राम हसदा निवासी यशवंत साहू ने अपनी पुत्री भूमि साहू का आयुष्मान भारत योजना के तहत आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए आवेदन प्रस्तुत किया था, लेकिन तकनीकी कारणवश उनका कार्ड नहीं बन पाया था, जिससे उन्हें योजना को लाभ नहीं मिल पा रहा था। उन्होंने सुशासन तिहार में आवेदन किया, जिसके समस्या का समाधान कर दिया गया।

स्वास्थ्य विभाग टीम द्वारा यशवंत के घर मे जाकर उनकी बेटी का आयुष्मान कार्ड ईकेवायसी किया गया एवं श्री यशवंत साहू को बेटी का आयुष्मान कार्ड प्रिंट करके प्रदान किया गया। आयुष्मान कार्ड बनने की इस त्वरित कार्रवाई से प्रसन्न होकर यशवंत ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को धन्यवाद दिया ।

उन्होंने कहा कि सरकार की इस संवेदनशील पहल से मेरे परिवार को स्वास्थ्य सुरक्षा की बड़ी सुविधा प्राप्त हुई है। अब अच्छे इलाज के लिए इस कार्ड का उपयोग कर सकेंगे। उल्लेखनीय है कि आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत आयुष्मान कार्ड एक ऐसा स्वास्थ्य बीमा कार्ड है, जिसके माध्यम से पात्र परिवारों को हर साल 5 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज भारत सरकार द्वारा अधिकृत अस्पतालों में प्राप्त होता है।

Leave a Comment

Notifications