
धमतरी…. धरती आबा ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत 12 जुलाई को ग्राम बेन्द्रानवागांव में संतृप्तिकरण शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर किसानोंं को अरहर मिनी कीट वितरित किए गए और विभिन्न सरकारी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।
शिविर में ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाया। इस दौरान आधार कार्ड के लिए 13 नए पंजीयन किए गए, जबकि 09 आधार कार्ड अपडेट किए गए। इसी तरह आयुष्मान भारत कार्ड के लिए 12 लोगों का पंजीयन हुआ। सिकल सेल स्क्रीनिंग के तहत 44 लोगों की जांच की गई और जाति प्रमाण पत्र के लिए 02 आवेदन प्राप्त हुए।
इस अवसर पर विभागीय अधिकारियों, स्थानीय जनप्रतिनिधियों और बड़ी संख्या में ग्रामीणों की उपस्थिति ने शिविर को सफल बनाया। यह अभियान ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं से जोड़ने और उन्हें विभिन्न सुविधाओं का लाभ पहुंचाने में सहायक सिद्ध हो रहा है।