धमतरी। ग्राम करेठा में शनिवार को 10 फीट अजगर के निकलने से ग्रामीण दहशत में आ गए। इसके बाद सूचना देकर सर्प मित्र सूर्यकांत साहू को बुलाया गया। कुछ देर बाद सर्प मित्र ने आकर अजगर को काबू में कर लिया और उसे सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया। उन्होंने बता कि अजगर करीब 15 किलो वजनी है।