डिस्ट्रिक्ट मीडिया क्लब के सदस्यों ने की महापौर रामू रोहरा से मुलाकात

SHARE:

धमतरी। जिले की नवगठित पत्रकारों की संस्था डिस्ट्रिक्ट मीडिया क्लब के सदस्यों ने रविवार को महापौर रामू रोहरा से मुलाकात कर विभिन्न विषयों पर चर्चा की। महापौर ने शहर में कराए जा रहे विकास कार्यों को रखते हुए आगे की विजन को बताया कि किस प्रकार से धमतरी को विकास की नई राह पर लाना है।

इस अवसर पर दीपक लखोटिया, एमए फहीम, प्रेम मगेंद्र, नरेश राखेचा, आशीष मिन्नी, राजेश रायचुरा, संजय जैन, भूपेंद्र साहू, दीपेश देवांगन मौजूद थे।

Join us on:

Leave a Comment