Dhamtari: जल्द शुरू होगा कुत्ता बधियाकरण का कार्य

SHARE:

धमतरी…. धमतरी निगम ने कुत्ता के बधियाकरण के लिए नैन फाउंडेशन एजेंसी को कार्य आदेश जारी किया है। निगम द्वारा नोटिस जारी करने के बाद एजेंसी ने विगत हफ्ते पूर्व कुत्ता पकड़ने का कार्य प्रारंभ किया था परंतु फिर रोक दिया था और जाली को निगम की सहायता से ठीक कराने की मांग की थी।
निगम के सहयोग से कुत्तों के कड़ी सुरक्षा के लिए विशेष जाली तैयार किया गया है जहां उन्हें रखा जाएगा। संभावना है कि मंगलवार या बुधवार से कुत्तों को पकड़ने की प्रक्रिया प्रारंभ हो जाएगी। शहर में कुत्तों की संख्या को नियंत्रित करने के लिए बधियाकरण कार्य किया जाएगा। प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि शीघ्र ही पुनः कुत्तों को पकड़ने का काम किया जाएगा और कुत्तों का बधियाकरण किया जाएगा इसके लिए एजेंसी से बात हो चुकी है। कुत्तों के बधियाकरण के बाद उन्हें विशेष निगरानी में रखा जाएगा उसके बाद उन्हें फील्ड में वापस से उन्हीं स्थानों पर छोड़ दिया जाएगा। कुत्तों को पकड़ने के लिए नैन फाउंडेशन की टीम अब सक्रिय हो चुकी है.

Join us on:

Leave a Comment