मनीष ब्लाइंड मर्डर के दोस्त ही निकले कातिल, बिरेझर थाना क्षेत्र में हुआ था कत्ल

SHARE:

विश्वनाथ गुप्ता @ धमतरी…. धमतरी के चटोद गांव में 3 दिन पहले हुई ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी का पुलिस ने खुलासा कर लिया है, इस हत्या कांड के दोषी , मृतक के 3 दोस्त आरोपी निकले है…तीनो आरोपियो के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है।
पुलिस ने बताया कि मनीष कुमार दिवाली की छुट्टी में अपने गांव करगा आया हुआ था, जिसे उसके 3 पुराने दोस्त शराब पिलाने के बहाने चटोद-करगा पुल के पास ले गए,  वहाँ तीनो ने मिल कर पहले तो मनीष को खूब शराब पिलाई खुद भी पिए और पुरानी बात को उधेड़ना शुरू हुआ की कैसे तुमने मां बहन की गाली और अनाप शनाप बोला जिससे मौहोल पहले गर्म किया फिर सुनियोजित तरीके से मनीष की हत्या कर दी और बाइक समेत पुल से नीचे फेंक दिया, ताकि ये सड़क हादसा जैसा लगे.
साथ ही पुल के नीचे जाकर मुख्य आरोपी ने तस्दीक किया की मौत हुई है या नही और दुबारा पत्थर से मनीष का सर कुचल दिया लेकिन कड़ी पूछताछ और छानबीन में हकीकत सामने आ गई, पुलिस ने बताया कि मनीष के साथ उसके दोस्तों से पहले झगड़ा हो चुका था… इसी का बदला लेने के इरादे से ये हत्या की गई थी
इस हत्या कांड में मुख्य आरोपी का एक दोस्त पुल के ऊपर हुई वारदात तक उसका साथी पाया गया वही आरोपी का भाई हत्या के साक्ष्य को मिटाने और जलाने में आरोपी बनाया गया है . बिरेझर थाना प्रभारी ,स्टाफ और एस डी ओपी रागनी तिवारी सहित सायबर टीम ने इस गुत्थी को सुलझाने अच्छी मेहनत की जिसका प्रति फल अच्छा रहा.  एसपी धमतरी ने अपनी सभी टीम को बधाई दी और साथ ही जल्द ही केरे गांव में हुए मर्डर का खुलाशा होने की बात कही.

Join us on:

Leave a Comment