Dhamtari : धान उपार्जन अवधि में निगरानी हेतु उड़नदस्ता दल गठित

SHARE:

धमतरी…. खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 में समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन कार्य सुचारू एवं पारदर्शी रूप से संपन्न हो, इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा विशेष सतर्कता बरती जा रही है।  पूरे छत्तीसगढ़ सहित धमतरी जिले में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी 15 नवंबर 2025 से 31 जनवरी 2026 तक की जाएगी।
कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने धान खरीदी के दौरान कोचियों/बिचौलियों द्वारा पड़ोसी राज्यों अथवा अन्य जिलों से धान लाकर विक्रय करने, अवैध संग्रहण, परिवहन या पुनर्चक्रण (Recycling) की संभावना को देखते हुए जिला स्तरीय उड़नदस्ता दल का गठन किया है। यह दल धान खरीदी अवधि में धान की आवक की नियमित जांच और निगरानी करेगा तथा किसी भी प्रकार की अनियमितता पाए जाने पर मंडी अधिनियम 1972 की धारा 23 के अंतर्गत कार्रवाई सुनिश्चित करेगा। अवैध रूप से परिवहन में पकड़े गए वाहनों को संबंधित थानों की अभिरक्षा में रखा जाएगा।
जिला स्तरीय उड़नदस्ता दल में शामिल अधिकारी
डिप्टी कलेक्टर  मनोज कुमार मरकाम, सहायक पंजीयक सहकारिता विभाग  सुमन ध्रुव, अनुविभागीय कृषि अधिकारी  मनोज कुमार सागर, सहायक खाद्य अधिकारी  भेलेन्द्र ध्रुव, सचिव, कृषि उपज मण्डी श्री बोधन राम मंडाई और क्षेत्र सहायक मार्कफेड  यूगल किशोर साहू हैं।

यह दल धान खरीदी के दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी रोकने के उद्देश्य से निरंतर क्षेत्र भ्रमण करेगा तथा की गई कार्रवाई की साप्ताहिक जानकारी समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत करेगा।

Join us on:

Leave a Comment