धमतरी @ विश्वनाथ गुप्ता…. धमतरी में त्योहारी सीजन के जैसे ही क्रिकेट सट्टा बाजार है जिसे लोग त्योहार से जायदा पसंद करने लगे है हर 10 युवा के मोबाईल में से 8 लोगो के मोबाईल में ये आईडी देखी जा सकती है लेकिन फिर भी धमतरी पुलिस खाई वाल के गिरेबान तक नहीं पहुंच पा रही जबकि उसके पास छत्तीसगढ़ में 2 नंबर की सायबर टीम मौजूद है ,, स्पेशल टीम मौजूद है जो जुआन पकड़ने में एक्सपर्ट भी है उसके बाद भी अभी तक कई सीजन आईपीएल और रोज मर्रा के क्रिकेट में भी लोग खुल कर किस्मत आजमा रहे और अभी भी कई सीरीज चालू है जिसमे धमतरी जिले में ही लाखो का सट्टा दाव मोबाइल के माध्यम  से लगाया जा रहा है.
जिससे पड़ने लिखने वाले बच्चों सहित युवा वर्ग काल के गर्क में जाने की त्यारी कर रहा है .कुछ समय पहले एक युवा ने इसके खेल के मकड़ जाल में फस कर जान दे दी,,लेकिन असल माजरा क्या है उसके मोबाइल की कहानी के साथ ही खत्म हो गया
ये सब तो चलता रहेगा लेकिन आईडी मास्टर कौन है जो लुक छुप के आईडी बाट रहा और किसके सय पर बाट रहा इस खेल के चक्कर में कई लोगो ने घर से पैसे तक चुराए लेकिन घर की इज्जत का अचार डालना है वाली तर्ज में बाते खुल कर सामने नही आती है तो कब होगा इस मकड़ जाल का अंत या यू ही  चलता रहेगा बे खौफ ये खेल और होते रहेंगे कई घर बरबाद. अभी नहीं तो कभी नहीं करना होगा इसके लिए भी निश्चय.
				 
								 
								 
															 
															 
															 
															 
				 
															


