Dhamtari : जिले के युवाओं को सेना भर्ती में अवसर प्रदान करने कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने ली प्रशिक्षकों की बैठक

SHARE:

धमतरी। आगामी जनवरी माह में आयोजित होने वाली अग्नि वीर भर्ती रैली में जिले के अधिक से अधिक युवाओं को अवसर प्रदान करने हेतु जिला कार्यालय के एनआईसी कक्ष में बैठक आयोजित की गई, जिसमें धमतरी, कुरूद, नगरी एवं मगरलोड विकासखंडों के प्रशिक्षक उपस्थित रहे। कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने बैठक में जिले में चल रही भर्ती तैयारी की विस्तृत जानकारी ली और निर्देश दिए कि चयनित युवाओं के प्रशिक्षण एवं मार्गदर्शन हेतु एक मॉनिटरिंग समिति गठित की जाए। उन्होंने कहा कि समिति चयनित युवाओं तक सीधा संपर्क स्थापित कर उन्हें शारीरिक प्रशिक्षण और आवश्यक परामर्श प्रदान करे, ताकि जिले से अधिक से अधिक युवा भर्ती प्रक्रिया में सफलता प्राप्त कर सकें।
कलेक्टर ने  युवाओं के लिए एक आवेदन फॉर्म तैयार करने कहा ताकि इसके  माध्यम से वे प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए नामांकन कर सकें। उन्होंने प्रशिक्षकों से आग्रह किया कि वे युवाओं को फिजिकल एवं मेडिकल परीक्षा की तैयारी के लिए नियमित अभ्यास कराएं।  पूर्व में आयोजित लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण प्रतिभागियों को आगामी चरणों — फिजिकल और मेडिकल परीक्षा की जानकारी देकर उनका पूर्वाभ्यास कराया जाए।
इस अवसर पर एसडीएम  पीयूष तिवारी, पूर्व सैनिक जिला अध्यक्ष के.पी. साहू, प्रशिक्षक पीतांबर, नंदेश्वर, जीवन निषाद, समीर गौर, मनहरण नेताम, अखिलेश सिंह, गुलशन साहू, मोहन साहू सहित अन्य प्रशिक्षक उपस्थित रहे।

Join us on:

Leave a Comment