धमतरी। जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति मर्यादित धमतरी द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के तहत लाभान्वित सभी ऋणी हितग्राहियों से ऋण वसूली करने के लिए आगामी 26 नवंबर को शिविर का आयोजन किया जाएगा।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति मर्यादित धमतरी ने बताया कि यह शिविर जनपद पंचायत भवन मगरलोड में दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक आयोजित किया जाएगा। उन्होंने आयोजित शिविर में ऋणी हितग्राहियों को ऋण की किश्त राशि जमा कर रसीद प्राप्त करने कहा एवं दाण्डिक ब्याज से बचने के लिए ऋण की सम्पूर्ण बकाया राशि समय पर अदा करने कहा है।




