नगरपालिका अध्यक्ष ज्योति चन्द्राकर अपने पार्षदों के साथ कचरा प्रबंधन जगह का किया निरीक्षण

SHARE:

कुरुद। मोदी की गारंटी मे, विष्णु के सुशासन और अजय के विकास रथ को आगे बढ़ाने के लिए आज कुरूद नगरपालिका को कचरा प्रबंधन के लिए मशीनें लगाने एवं अन्य सुविधाओं के विस्तार करने के लिए केन्द्र सरकार ने 96 लाख रुपये स्वीकृत प्रदान किया है। यह स्वीकृति मिलने पश्चात नगरपालिका अध्यक्ष ज्योति चन्द्राकर अपने पार्षदों के साथ, कचरा प्रबंधन वाले जगह का निरीक्षण किये और मिडिया को जानकारी देते हुए कहा यह स्वीकृति कुरूद नगर में स्वच्छता हेतु नया अध्याय लिखेगी, वर्षों के कचरा डंपिंग समस्या से निजात मिलेगी, नगर को स्वच्छ बनाने के लिए भारत सरकार का कुरूद वासी सदैव ऋणी रहेंगे, हमारे नई परिषद के लगातार सक्रियता से कुरूद पिछले 9 महिनो से तेज गति से आगे बढ़ रहा है, चारों दिशा में युद्ध गति से विकास कार्य चल रहे है, बहुत जल्द सबके सहयोग से कुरूद नगर की तस्वीर सुंदरता में सम्मिलित होने वाली है.
कुरूद में हमारे नेता विधायक अजय चन्द्राकर जी के मार्गदर्शन में परिषद के सभी सदस्यों के विकास परक सोंच के चलते नये नये क्षेत्रों मे विकास कार्य हो रहे है, कुरूद नगरवासियों को, परिषद के सदस्यों को हार्दिक बधाइयाँ, प्रधानमंत्री मोदी जी, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जी, विभागीय मंत्री अरूण साव जी, विधायक अजय चन्द्राकर जी, सांसद रूपकुमारी चौधरी जी का नगर वासियों की ओर धन्यवाद ज्ञापित करते है !
इस अवसर पर निरीक्षण टीम मे परिषद के सदस्यों में विधायक प्रतिनिधि भानु चन्द्राकर, सभापति-पार्षदगण मिथिलेश बैस, महेन्द्र गायकवाड़, राजकुमारी ध्रुव, रवि मानिकपुरी, कविता चन्द्राकर, प्रेष क्लब अध्यक्ष मूलचंद सिन्हा उपस्थित थे.

Join us on:

Leave a Comment