बसंत साहू को राष्ट्रपति सम्मान मिलने पर जनप्रतिनिधियों ने किया सम्मान

SHARE:

कुरुद। कुरूद नगर के गौरव बसंत साहू को राष्ट्रपति सम्मान मिलने पर नगरवासियों की ओर से नगर के प्रथम नागरिक ज्योति भानु चन्द्राकर सहित जनप्रतिनिधियों ने बधाई देते हुए गुलदस्ता, साल-श्रीफल देकर सम्मान किये..
कुरूद के गौरव, कलाजगत के लिए मार्गदर्शक, राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित बसंत साहु जी को दिल्ली मे राष्ट्रपति पुरूस्कार से सम्मानित किये जाने पर नगर के लिए इस ऐतिहासिक उपलब्धि प्राप्त होने पर नगरवासियों एवं क्षेत्रवासियों की ओर से नगरपालिका अध्यक्ष ज्योति चन्द्राकर, विधायक प्रतिनिधि भानु चन्द्राकर, जनप्रतिनिधियों में मिथिलेश बैस, महेन्द्र गायकवाड़, राजकुमारी ध्रुव, कविता चन्द्राकर, रवि मानिकपुरी, कुरूद वृहताकार सोसायटी अध्यक्ष प्रभात बैस, प्रेष क्लब के अध्यक्ष मूलचंद सिन्हा सहित गणमान्य नागरिकों ने इस ऐतिहासिक क्षण के लिए बधाई प्रेषित किये है..

Join us on:

Leave a Comment