कुरुद। कुरूद में आजकल हमारे विपक्षी मित्रों के द्वारा 5 माह पहले और 8 माह पहले नगर विकास के लिए परिषद बैठको में हुए एक-दो निर्णयों को लेकर बिना मुद्दा हड़ताल जारी है, विपक्षी साथियों से आग्रह करते हुए यह विडियो प्रस्तुत है, नगर पालिका अध्यक्ष ज्योति चन्द्राकर जी के दुसरे कार्यकाल में आप सबको विश्वास दिलाते है, जिस तरह उनके पहले कार्यकाल में नगर को सजाने-सँवारने, पक्ष-विपक्ष सहित आम लोगों को सम्मान देकर कुरूद के हर घर तक मूलभूत सुविधाएं पहुँचाने का कार्य किये है, नगर के चौक चौराहों, रोड चौड़ीकरण, बाजार, व्यवसायो को सजाने और आगे बढ़ाने का कार्य किये, कुरूद के जटिल से जटिल अतिक्रमण समस्याओं से मुक्ति दिलाने से लेकर विभिन्न जनहित कार्यों में बढ़ चढ़कर कार्य करने जैसे ठीक उसी तरह से बग़ैर कोई भ्रष्टाचार किये सबको विश्वास में लेकर आप सबको नया कुरूद देखने को मिलेगा, आप सबके साथ मिलकर हम हमारे कुरूद को विकसित करने का प्रयास करेंगे.
कुरूद वासियों और विपक्षी साथियों को विश्वास दिलाते है हम लोग परिषद के संख्या बल 9-6 के भावनाओं से ऊपर कार्य कर रहे है, हमने तो 14-1 में भी कुरूद नगर विकास के हर ऐजेन्डा में सर्व सम्मति से कार्य किये है आप सबके पास सर्व सम्मति की कापियाँ है, पिछले कार्यकाल में कभी 9 महिने मे परिषद की बैठक किया जाता था, आज 9 माह में तीन-तीन बैठकें सम्पन्न हो गई है, पिछले 20 परिषद बैठकों के एजेंडो मे अधिकांश जगहों मे छेडछाड या कांट-छाँट देखने को मिलेगा जिसका मैं साक्षी हूँ, फिर भी हम पुरानी बातों को दोहराकर नगर विकास के कार्यों में बाधक नहीं बनना चाहते, आप सबके साथ मिलकर नगर विकास के हर ऐजेन्डा में चर्चा हुई है, स्थलों का निरीक्षण किया गया है, जिस भी ऐजेन्डा में हमारे एक दो सदस्यों की भी सहमति नहीं बना है उसे निरस्त कर दिया गया या तो आगामी बैठकों के लिए आगे बढ़ा दिया गया, अब तक 9 महिनो मे 3 परिषद बैठकें और 4 पी.आई.सी. बैठकें सम्पन्न हुई है, हमने ज्योति चन्द्राकर जी के मार्गदर्शन और नेतृत्व मे कुरूद नगर मे शत-प्रतिशत भाव लेकर पारदर्शिता लाने की ओर आगे बढ़ रहे है, हर बैठकों के निर्णयों को पहले और दुसरे दिन ही मिडिया-सोसल मिडिया में प्रकाशित हो जाता है जो कि कुरूद नगर पंचायत के इतिहास मे किसी भी कार्यकाल के कार्यों से बढ़कर पारदर्शिता लाने आम नागरिकों के लिए नये तरीक़े से प्रयास जारी है, दुकानों की निलामी बोली मे तो पुरे छत्तीसगढ में हर प्रकार के क़ानूनी मापदंडों को पूरा करते हुए अभिनव प्रयास करके घर घर और दुकानों से लेकर दुसरे शहरों और गाँवों में नगरपालिका द्वारा निलामी पत्रक भिजवाया जा रहा है, इससे ज़्यादा पारदर्शिता किसी निकाय में नहीं दिखा है, फिर भी हमारे निकाय या प्रशासन से गलती हो जाये, या चुक हो जाये तो विपक्ष का अधिकार है हमें आईना दिखाये, लोकतंत्र में बातें रखने का, हड़ताल-आंदोलन करने का सबको अधिकार है, किंतु अब तक के सफ़र में आप सबके सहयोग से कहीं कोई भी कार्यों मे त्रुटि या छेड़खानी नहीं हुई है, न ही किसी भी विषय को किसी से छिपाया गया है, हर फ़ैसला आप सबके सामने है, नगरवासियों के सामने है.
कुरूद को विकसित करने यहाँ के अव्यवस्थाओं को ठीक करने हमारे मार्गदर्शक कुरूद विधायक अजय चन्द्राकर हमारे परिषद को हम सबसे 100 कदम आगे सहयोग कर रहें हैं, हमारे कल्पनाओं से भी आगे नगर विकास में उनकी सोंच है और उसे पुरा करने अपनी पुरी ताक़त लगा देते है, नगर के हम सभी जनप्रतिनिधि मिलकर इस स्वर्णिम समय का सदुपयोग करें और हमारे नगर को विकसित करने आगे आये, ज्योति जी के दुसरे कार्यकाल में परिषद मे पुनः सभी सदस्यों के सम्मान के साथ सबको साथ लेकर काम करने का प्रयास करते रहेंगे.. आप सभी विपक्षी साथियों से आग्रह है हड़ताल ख़त्म करके नगर विकास के लिए आगे आये..




