धमतरी … एसपी धमतरी के निर्देशानुसार धमतरी जिले में नशे के विरुद्ध निरंतर एवं प्रभावी अभियान चलाया जा रहा है।
इसी अभियान के तहत जिले में अवैध शराब, गांजा, हेरोइन (चिट्टा) सहित मादक पदार्थों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जा रही है।
अवैध शराब बिक्री पर चौकी बिरेझर ने की कार्यवाही
इसी तारतम्य में चौकी बिरेझर को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम कचना स्थित कश्यप ढाबा एवं रेस्टोरेंट के अहाता में अवैध रूप से शराब बिक्री हेतु संग्रहित की गई है।
सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए चौकी बिरेझर पुलिस द्वारा मौके पर दबिश दी गई, जहां आरोपी रविशंकर कश्यप द्वारा अवैध रूप से शराब बिक्री हेतु रखा जाना पाया गया।
आरोपी के कब्जे से देशी मसाला शराब – 26 पौवा (कीमत 2,600/-रूपये ), गोल्डन गोवा – 08 पौवा (कीमत 960/-रूपये) कुल जुमला कीमत 3,560/- रूपये की शराब जप्त की गई।
उक्त संबंध में चौकी बिरेझर में अप.क्र. 343/25 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।




