कुरुद। अधिवक्ता संघ कुरुद द्वारा कुरुद अनुभाग अंतर्गत तहसीलों में अनियमितता एवं भ्रष्टाचार के विरोध में चलाया जा रहा अनिश्चित कालीन आंदोलन 43दिनों बाद समाप्त हो गया। यह आंदोलन 11 नवंबर से कुरुद, भखारा एवं मगरलोड के राजस्व न्यायालयों की कार्यवाही के बहिष्कार के रूप में प्रारंभ किया गया था, जिसमें अधिवक्ताओं ने राजस्व न्यायालय की कार्यवाही में भाग लेना बंद कर दिया था। आंदोलन के दौरान अधिवक्ता संघ ने कुरुद अनुविभागीय अधिकारी एवं तीनों तहसीलों के तहसीलदारों के कार्यालयों के विरुद्ध प्रदर्शन करते हुए व्यवस्था सुधार की मांग को लेकर नारेबाजी की। बहिष्कार समाप्त कराने के लिए एसडीएम कुरुद एवं तहसीलदारों द्वारा संघ से चर्चा की गई, किंतु यह चर्चा असफल रही। इसके पश्चात कलेक्टर धमतरी से भी वार्ता हुई, परंतु अधिवक्ता संघ संतुष्ट नहीं हुआ।
अंततः अधिवक्ता संघ ने राजस्व मंत्री श्री टंकराम वर्मा एवं छत्तीसगढ़ शासनकी राजस्व सचिव रीना बाबा साहेब से मुलाकात कर अपनी मांगें रखीं। इस दौरान शासन स्तर पर कुछ मांगों को तत्काल पूरा किया गया तथा शेष मांगों को पूर्ण करने का आश्वासन दिया गया। शासन के सकारात्मक रुख के बाद अधिवक्ता संघ की बैठक आहूत की गई, जिसमें सर्वसम्मति से 43 दिनों से जारी अनिश्चितकालीन बहिष्कार को समाप्त करने का निर्णय लिया गया।



