धमतरी। पुलिस मुख्यालय द्वारा मुसाफिर पंजी संधारित करने संबंधी दिशा-निर्देशों के पालन में तथा पुलिस अधीक्षक धमतरी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिहावा द्वारा थाना परिसर में सिहावा थाना क्षेत्र के सभी कोटवारों की बैठक आयोजित की गई।
बैठक के दौरान सभी कोटवारों को निम्न महत्वपूर्ण निर्देश प्रदान किए गए-
● ग्राम में बाहर से आने वाले व्यक्तियों (मुसाफिरों) का पंजी संधारित करें
ग्राम में आगमन करने वाले बाहरी व्यक्तियों का पूरा विवरण दर्ज करें
यह जानकारी समय-समय पर थाना सिहावा में उपलब्ध कराएं।
● किरायेदारों की अनिवार्य जानकारी- गांव में निवास करने वाले नए किरायेदारों के समस्त विवरण तत्परता से पुलिस को उपलब्ध करवाएं।
● संदिग्ध एवं असामाजिक तत्वों पर निगरानी गांव में किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि या अपराध होने पर तुरंत थाना को सूचना दें।
● सामुदायिक एवं सहभागी policing को बढ़ावा
कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने में कोटवारों की महत्वपूर्ण भूमिका एवं सहभागिता सुनिश्चित करने पर बल दिया गया
थाना प्रभारी सिहावा ने सभी कोटवारों से कहा कि –
“ग्राम स्तर पर सक्रिय निगरानी और समय पर सूचना देना अपराध नियंत्रण की सबसे मजबूत कड़ी है। आप सब ग्राम समाज और पुलिस के बीच महत्वपूर्ण सेतु हैं।”
अंत में बैठक के दौरान सभी कोटवारों ने पुलिस प्रशासन को पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।
जिले में कानून-व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक धमतरी ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया है कि वे कोटवारों की नियमित बैठक आयोजित कर उन्हें सुरक्षा व्यवस्था, संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी, तथा मुसाफिर एवं किरायेदार पंजी संबंधी दिशा-निर्देशों से अवगत कराएं।



