कलेक्टर ने कोटगांव औषधि बोर्ड नर्सरी का किया निरीक्षण

SHARE:

धमतरी…. कलेक्टर  अबिनाश मिश्रा ने आज धमतरी जिले के कुरूद विकासखंड अंतर्गत कोटगांव स्थित औषधि बोर्ड नर्सरी का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने नर्सरी में संचालित विभिन्न गतिविधियों की जानकारी ली तथा वहां उपलब्ध औषधीय पौधों की प्रजातियों, उनकी संख्या एवं रख-रखाव की स्थिति का अवलोकन किया।
कलेक्टर श्री मिश्रा ने नर्सरी में औषधीय पौधों के संरक्षण एवं संवर्धन को और प्रभावी बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने पौध उत्पादन की गुणवत्ता बनाए रखने, नियमित देखरेख, समय पर सिंचाई तथा पौधों के वितरण की व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने पर विशेष जोर दिया। साथ ही अधिकारियों को औषधीय पौधों के माध्यम से आजीविका के अवसर बढ़ाने और लोगों को इसके प्रति जागरूक करने के निर्देश भी दिए। निरीक्षण के दौरान संबंधित विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

Join us on:

Leave a Comment

और देखें