कुरुद…. गणतंत्र दिवस के सुअवसर पर संविधान दिवस के पावन उत्सव मनाने कुरूद नगर मे सर्व प्रथम हमारे नगर पालिका कार्यालय भवन में कुरूद नगर पालिका अध्यक्ष ज्योति चन्द्राकर के करकमलों से ध्वजारोहण किया गया, पश्चात नगर के समस्त जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों, अधिकारी-कर्मचारी के उपस्थिति मे अध्यक्ष ने नगरवासियों को बधाई दिये !
इसी प्रकार नगर के समस्त चौक चौराहों में सभी वार्डों के पार्षदों द्वारा ध्वजारोहण किया गया, विभिन्न समाजिक संगठनों द्वारा भी चयनित जगहों में गणमान्य नागरिकों द्वारा ध्वजारोहण किया गया !
,मुख्य ध्वजारोहण समारोह एवं नागरिकों का सम्मान समारोह लाल बहादुर शास्त्री खेल मैदान कुरूद में मुख्यअतिथी ज्योति चन्द्राकर अध्यक्ष नगर पालिका कुरूद द्वारा ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लिये, कुरूद के अध्यक्ष ज्योति चन्द्राकर ने अपने संदेश वाचन में कहा विष्णु के सुशासन, उपमुख्यमंत्री अरुण साव के निरंतर सहयोग से अजय के विकास रथ को नगर में निरंतर विकास किया जा रहा है, इसके साथ साथ विभिन्न समाजिक सेवा और धार्मिक सेवाओं के माध्यम से पिछले 10 महिनो में हर वर्गों के लिए सभी तरह से कार्य हमारे नये परिषद के साथियों के सहयोग ये कार्य किया जा रहा है, कुरूद वासियों के लिए यह 10 माह उपलब्धियों से भरा रहा, नगर पालिका अध्यक्ष महोदया ने कुरूद के समस्त नागरिकों को संविधान निर्माता डा. भीमराव अम्बेडकर जी के विशाल प्रतिमा का लोकार्पण करते हुए गणतंत्र दिवस की बधाई दिये !
इस अवसर पर नगर में विकास कार्यों का शिलान्यास ज्योति चन्द्राकर के करकमलों से परिषद के सभी सदस्यों के आतिथ्य में किये, चौपाटी व्यवसायिक कॉम्प्लेक्स, प्रमुख जगहो में पानी टंकी निर्माण एवं नगर पालिका के लिए काऊकेचर पशु वाहन, दो नग कचरा वाहन ई रिक्शा, मैला वाहन कुरूद वासियों को समर्पित किये !
इस अवसर पर समाजिक बुराईयों को समाप्त करने के लिए महिला कमांडो बहनें पिछले 10 महिनो से डटकर मुक़ाबला कर रही हैं सममान स्वरूप प्रथम पुरस्कार वार्ड क्रमांक 9 महिला कमांडो समिति को 15000₹ नक़द राशि, प्रशस्ति पत्र, महिला कमांडो की लाल वस्त्र, द्वितीय पुरस्कार 10000₹ वार्ड क्रमांक 2 के महिला कमांडो समिति, प्रशस्ति पत्र, लाल वस्त्र एवं तृतीय पुरस्कार वार्ड क्रमांक 6 के महिला कमांडों समिति को 5000₹ नक़द राशि, प्रशस्ति पत्र, लाल वस्त्र ज्योति चन्द्राकर अपने स्वयं के राशि से प्रदान किये है !
इसी प्रकार नगर के प्रतिभावान छात्रों, कारगिल चौक कुरूद के उद्घाटन कर्ता आर्मी के जवान रहे आलोक वर्मा एवं BSF के जवानों, नगर के शैक्षणिक संस्थानों से आये प्रत्येक स्कूलों को रंगारंग कार्यक्रमों के लिए मुख्य अतिथि नगरपालिका अध्यक्ष ज्योति भानु चन्द्राकर, समस्त अतिथियों मे उपाध्यक्ष देवव्रत साहु जी सहित पार्षदगणों के विशिष्ठ आतिथ्य में सम्मानित किया गया ! नगरपालिका कुरूद के ऐतिहासिक आयोजन के लिए CMO गुप्ता ने अतिथियों, कर्मचारियों और नागरिकों का आभार व्यक्त किये !



