Kurud : रेडक्रास ने मेघा स्कूल में मनाया विश्व हाथ धुलाई दिवस

कुरुद। (Kurud ) शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मेघा में विश्व हाथ धुलाई दिवस पर रेड क्रॉस काउंसलर अवध राम साहू एवं इको क्लब प्रभारी श्रीमती कीर्तिलता के दिशा निर्देशन में हाथ धुलाई एवं सस्वस्थ रहने के तरीके बताकर हाथ धुलाई दिवस मनाया गया l छात्र-छात्राओं एवं शिक्षको ने उत्साहपूर्वक हाथ धुलाई अभियान में हिस्सा लिया।

छात्र-छात्राओं को हाथ धुलाई अभियान के बारे में वैज्ञानिक जानकारी देते हुए बताया कि खाना खाने से पहले, मुंह, आंख, नाक, कान छूने से पहले, शौचालय के प्रयोग के बाद साबुन से हाथ धोना अत्यन्त महत्वपूर्ण हैl साबुन से हाथ धोने के मुख्य चरण को सिखाया गया l जिसमें पहले दोनों हथेलियों को सामने से साबुन लगा कर धुलें,हथेलियों को उल्टा कर साफ करें,मुट्ठी की सफाई करेंअंगूठे की सफाई करें।

नाखून को रगड़ कर साफ करें,कलाइयों की सफाई करें साफ कपड़ों का प्रयोग करें l जानकारी प्रदान कर संकल्प कराया गया l इस अवसर पर प्राचार्य श्री एस के साहू, , संकुल समन्वयक श्री एचडी साहू, रेडक्रॉस वॉलिंटियर शाहिद खान, शैलेंद्र कुमार, ऋषभ सोनी, टोमन, लव कुमार, लाल, युगल किशोर, रामकरण, रोहित, मधुबाला, राकेशवरीसाहू ,सुमन, कुंदन केसरी, रुकमणी भावना चावड़ा, , किरण साहू, प्रीतम साहू अमित कुमार एवं समस्त छात्र छात्राओं एवं का भरपूर सहयोग रहा l

Leave a Comment

Notifications