Dhamtari : अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर, 2 लोगों की मौत

धमतरी। (Dhamtari) कुरूद में नेशनल हाईवे संगवारी ढाबा के पास अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। इसके चलते बाइक सवार महिला और उसके भतीजे की मौत हो गई।

(Dhamtari) मिली जानकारी के अनुसार कुरूद डबरा पारा निवासी सिरवंतीन बाई ढीमर 40 वर्ष पति कृपाराम अपने भतीजा डागेंद्र ढीमर 20 वर्ष पिता आनंद कुमार के साथ बाइक में खोरपा भटगांव से शनिवार को कुरूद वापस लौट रही थी। लगभग 12 बजे संगवारी ढाबा के पास अज्ञात ट्रक ने ठोकर मार दी। जिससे बाइक सवार दोनों की मौत हो गई। कुरुद पुलिस शव पंचनामा कार्रवाई कर वाहन की तलाश में जुट गई है।

Leave a Comment

Notifications