Kurud : मातर मड़ई हमारी लोकसंस्कृति व परम्परा की अनमोल धरोहर -भानु चन्द्राकर

कुरुद। कुरूद (Kurud ) क्षेत्र के ग्राम बगौद में मातर-मड़ई का आयोजन हुआ। इस दौरान सांस्कृतिक और धार्मिक आयोजन संपन्न हुआ व हर्षोल्लास भरा वातावरण बना रहा । बजरंग नाट्य कला मंच के तत्वावधान में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम मे कुरूद विधायक मा. अजय चन्द्राकर के प्रतिनिधि बनकर मुख्य अतिथि के रूप में नगर पंचायत नेता प्रतिपक्ष भानु चन्द्राकर शामिल हुए।

(Kurud ) मातर मड़ई के उत्साह के दौरान मुख्य मंच से खैरागढ़ विश्वविद्यालय में अध्ययनरत ग्राम बगौद की बेटी शिवानी ने राजकीय गीत गाकर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया।श्री भानु ने सभी को मातर महोत्सव की बधाई संदेश देते हुए कहा कि मातर मड़ई हमारे छत्तीसगढ़ की लोककला व संस्कृति की अनमोल धरोहर है। इससे समरसता व भाईचारे का संदेश मिलता है ।

(Kurud ) शिवानी के गीत की प्रस्तुति पर श्री भानु ने कहा कि बेटी ने मधुर लय के साथ अपनी प्रस्तुति देकर सबका दिल जीता है ।उनकी इस प्रस्तुति से लगने लगा है कि क्षेत्र की प्रतिभाएं लगातार सामने आ रही है। मै बेटी के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए आप सभी को भाजपा परिवार की ओर से दीपोत्सव एवं मातर-मड़ई की बधाई देता हूं। प्रभू श्रीराम जी, माँ लक्ष्मी, ईश्वर गौरी गौरा आप सभी के जीवन में सुख शांति समृद्धि बनाए रखे।इस दौरान बड़ी संख्या में गणमान्य जन ,वरिष्ठ जन व ग्रामवासी उपस्थित थे।

Leave a Comment

Notifications