Magarlod में 27 दिसम्बर को लगेगी विकासखण्ड स्तरीय विकास प्रदर्शनी

धमतरी। प्रदेश सरकार के चार वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में जनसंपर्क विभाग द्वारा विकासखण्ड स्तरीय विकास प्रदर्शनी लगाई जा रही है। इसी कड़ी में आगामी 27 दिसम्बर को मगरलोड के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक स्कूल परिसर में आयोजित होने वाले पंचायत पदाधिकारियों का सम्मिलन के साथ ही इस प्रदर्शनी शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान राज्य शासन की विभिन्न योजनाओं और उपलब्धियों को छायाचित्र प्रदर्शनी के जरिए दर्शाया जाएगा, जिसका हितग्राही लाभ ले सकेंगे। ज्ञात हो कि विकासखण्ड स्तरीय विकास प्रदर्शनी में विभागीय योजनाओं और उपलब्धियों संबंधी ब्रोशर, पॉम्पलेट, पुस्तिका आदि का भी निःशुल्क वितरण किया जाएगा।

Leave a Comment

Notifications