नगरी @ प्रदीप साहू। ग्राम कुकरेल में 6 मई को नवनिर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य मेला सह अस्पताल प्रवेशउत्सव का आयोजन किया गया।
जो कि क्षेत्र की विधायक श्रीमति लक्ष्मी ध्रुव जी ,के मुख्य अतिथीय में सम्पन्न हुआ , इस कार्यक्रम की अध्यक्षता खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ डी आर ठाकुर ने किया तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री श्याम सुंदर सिंह , श्री अखिलेश दुबे, श्री नारद ध्रुव , श्री नोहर सिंह श्री नीरज साहू , श्री बंटी नाग , श्री तन्नू सोनी सहित साहू समाज कुकरेल के सदस्य ,प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के स्टाफ और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे , कार्यक्रम के दरम्यान मान विधायक ने लोगो को शासन द्वारा खोले गए स्वास्थ्य केंद्र का समुचित लाभ उठाने के साथ साथ खुद के स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए अस्पताल के देखरेख और विकास में सहयोग की अपील की , साथ ही उहोंने कहा कि भूपेश सरकार ने अंतिम ब्यक्ति तक के लिए स्वास्थ्य के क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण योजनाओं सनश्चि की जिसमें 5 तक कि मुक्त इजलाज , हाट बाजार किनिक सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए निशुल्क पपरिक्षण कुपोषण को दूर करने के लिए बहुत अच्छा कार्य हमारे सरकार की ओर से किया जा रहा है ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डॉ डी आर ठाकुर बी एम ओ नगरी ने स्वास्थ्य का महत्व बताते हुए वर्तमान समय के सबसे बड़े बीमारी गैर संचारी रोग से बचने के बारे में विस्तृत जानकारी दी l ग्राम कुकरेल में वर्ष 2012 से नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खुलने के उपरांत से भवन नही होने के कारण स्वास्थ्य केंद्र की सभी गतिविधि साहू समाज के भवन में क्रियान्वित किया जा रहा था जो की पूर्णतः निःशुल्क था l लगभग 10 वर्षों तक साहू समाज के इस सहयोग के लिए उन्हें विधायक महोदया के द्वारा और स्वास्थ्य विभाग के द्वारा धन्यवाद ज्ञापित करते हुए स्मृति चिन्ह भेंट किया गया l कार्यक्रम के अंत मे श्री हितेन्द्र कुमार साहू विकासखण्ड कार्यक्रम प्रबंधक नगरी ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित कर विभाग की ओर से सभी उपस्थित अतिथियो , नागरिकों का आभार व्यक्त किया गया l
