गरियाबंद। भाजपा विधायक रंजना साहू की गाड़ी पलट गई है. उन्हें मैनपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनका इलाज चल रहा है।
मिली जानकारी के मुताबिक रंजना साहू बीजेपी विधायक डमरूधर पुजारी के बेटे की शादी कार्यक्रम में शामिल होने जा रही थी। इस दौरान मैनपुर देवभोग नेशनल हाइवे मार्ग 130 सी में तौरेंगा मोड़ के पास धमतरी विधायक रंजना साहू की कार अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे विधायक रंजना साहू घायल हो गई। उनके साथ वाहन में सवार रूद्री के सरपंच अनिता यादव, महिला मोर्चा के सदस्य नीलू रजक, भाजपा मंडल अध्यक्ष विजय साहू भी घायल हो गये।