प्रदीप साहू @ नगरी। स्वामी आत्मानंद श्रृंगि ऋषि स्कूल नगरी के छात्र खुशाल सिन्हा का प्रयास आवासीय विद्यालय व शासकीय प्रायोगिक प्राथमिक नगरी के छात्र यीशांत सिन्हा का चयन जवाहर नवोदय विद्यालय कुरूद के लिए हुआ है दोनों ही छात्र श्री रूपेश कुमार सिन्हा (शिक्षक)व श्री मति सुनिता सिन्हा शिक्षिका )के पुत्र हैं दोनों भाई की इस सफलता पर उनके गुरुजनों परिवार जनो व ग्रामवासीयो ने खुशी जाहिर की है
