साहू समाज का किया सम्मान

धमतरी। साहू समाज द्वारा सामाजिक परंपराओं और संस्कारों में जो आडंबर, कुरीतियां एवं विकृतियां आ गई थी उसे दूर करने एवं आने वाली पीढ़ियों को संस्कारवान बनाने, अपने समाज को संगठित करने, जनजागरूकता के लिए जिला, तहसील, परिक्षेत्र और ग्रामीण स्तर पर सामाजिक कार्यशाला लगाने के पश्चात सर्वसम्मति से सामाजिक नियमावली निर्माण करते हुए परिपालन हेतु संकल्प लिया गया l इस प्रशंसनीय एवं अनुकरणीय कार्य की चर्चा सर्व समाज के साथ पूरे जिला, प्रदेश एवं राष्ट्र में हो रहा है l साहू समाज धमतरी के इस उल्लेखनीय कार्य के लिए पीबीएस ऑइल मिल के डायरेक्टर श्याम अग्रवाल जिला संघचालक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ धमतरी द्वारा साहू समाज का सम्मान करते हुए संवाद संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया l इस अवसर पर जिला साहू संघ धमतरी के अध्यक्ष अवनेन्द्र साहू, महासचिव यशवंत साहू, तहसील धमतरी शहर अध्यक्ष रोहित साहू, जिला अंकेक्षक नरेंद्र साहू, व्यापारी प्रकोष्ठ संयोजक देवनाथ साहू, परिक्षेत्र अध्यक्ष नीलमणि साहू, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ राजिम विभाग सामाजिक सद्भाव प्रमुख मोहनलाल साहू, प्रभास अग्रवाल एवं उनके परिजन, जिला सचिव लीलाराम साहू उपस्थित रहेl

Leave a Comment

Notifications