धमतरी। पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार के निर्देशन में एवं उप पुलिस अधीक्षक यातायात मोनिका मरावी के मार्गदर्शन में पुलिस मुख्यालय द्वारा सड़क दुर्घटनाओं के प्रकरणों के विश्लेषण एवं अपराध विवेचना में सहायता के लिए बनाए गये एप IRAD/DAR live app,त्रिनयन एप के संचालन हेतु आज पुलिस कार्यालय धमतरी के सभा कक्ष में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया था। जिसमें सभी थाना से नामांकित पुलिस अधिकारी/कर्मचारी प्रशिक्षण में सम्मिलित हुए।
सड़क दुर्घटनाओं की थानावार अपडेट जानकारी जैसे पुलिस डाटा, CCTNS डाटा एवं IRAD डाटा का संग्रहण आटोमेटिक रुप से एक ऑनलाईन शीट में एकत्रित हो जाता है एवं टुल के माध्यम से पुलिस मुख्यालय को भेजी जाने वाली सड़क दुर्घटनाओं संबंधी अनेक प्रकार की जानकारी जैसे FAR, IAR, DAR की जानकारी स्वत: ही निर्मित हो जाती है।
प्रतिदिन घटित सड़क दुर्घटनाओं की जानकारी IRAD एप में आसानी से भरी जा सकती है। पुलिस कार्यालय धमतरी में उक्त टूल्स एवं IRAD एप का पूर्ण प्रशिक्षण एनआईसी में पदस्थ डिस्ट्रिक्ट रोल आउट मैनेजर श्री संदीप सोनकर द्वारा जिले के समस्त थानों से आये अधिकारी/कर्मचारियों को IRAD का प्रशिक्षण दिया गया।
साथ ही पुलिस अधीक्षक द्वारा निर्देशित किया गया की एन्ट्री IRAD/DAR एप में दर्ज करने थाने के सभी अधिकारी कर्मचारियों को अनिवार्य रूप से आना चाहिए। समस्त थाने उक्त टूल का उपयोग कर प्रतिदिन घटित हो रही सड़क दुर्घटनाओं की एन्ट्री IRAD/DAR एप में दर्ज करें जिससे एन्ट्री अपडेट रहे।