मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के तहत प्रशिक्षण के लिए आवेदन 7 अगस्त तक

धमतरी। मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के तहत लाईवलीहुड कॉलेज धमतरी में कम्प्यूटिंग पेरीफेरल (कम्प्यूटर हार्डवेयर) और रिटेल (सेल्समेन) का निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके लिए 18 से 45 साल तक की आयु के दसवीं और बारहवीं उत्तीर्ण इच्छुक युवाओं से आगामी 07 अगस्त तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। सहायक परियोजना अधिकारी ने बताया कि शैक्षणिक योग्यता, निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, राशन कार्ड, बैंक पासबुक की फोटोकॉपी और पासपोर्ट साईज फोटो के साथ आवेदन सुबह 10 से शाम पांच बजे तक सिविल कोर्ट के पास स्थित लाईवलीहुड कॉलेज धमतरी में जमा किया जा सकता है।

Leave a Comment

Notifications