विधायक रंजना साहू ने बाईपास मार्ग का लिया जायजा

धमतरी। रायपुर से धमतरी तक फोरलेन सड़क निर्माण कार्य पुर्ण होने की ओर अग्रसर है, किंतु संबलपुर से श्यामतराई के मध्य सड़क निर्माण कार्य पूर्ण होने के उपरांत भी प्रारंभ नहीं हो पा रहा है जिसका जायजा लेने विधायक रंजना साहू, भाजपा नेता राजेश गोलछा, पार्षद श्यामलाल नेताम,आनंद मेश्राम एवं व्यापारियों के साथ विभागीय अधिकारी की उपस्थिति में जायजा लेने पहुंची। जहां पर विधायक ने बाईपास मार्ग में आ रही बाधाओं की जानकारी ली,

अधिकारियों ने बताया कि बाईपास मार्ग से गुजरने वाली हाईटेंशन तार जिसकी ऊंचाई कम होने के कारण बार-बार विद्युत की सप्लाई ठप्प होने की समस्या से उत्पन्न हो रही है जिसके वजह से बड़ी गाडिय़ों के आवागमन को कुछ समय के लिए रोक गया है, जिस पर विधायक ने विद्युत विभाग के शीर्षस्थ अधिकारियों से जानकारी ली और कहा कि यह बायपास मार्ग धमतरी शहर वासियों के लिए जीवन रेखा के समान है क्योंकि बायपास मार्ग प्रारंभ नहीं होने से ओवरलोड गाडिय़ां शहर के अंदर से आवागमन करती है, जिसे अनेक दुर्घटनाएं होने की आशंका रहती है और रोड की स्थिति जर्जर हो रही है इस विषय को जल्द ठीक करने निर्देशित किया।

Leave a Comment

Notifications