जिला पंचायत सदस्य मनोज साक्षी ने की सिहावा विधानसभा के लिए ब्लाक अध्यक्ष के समक्ष दावेदारी पेश

समाजसेवी एवं सक्रिय कांग्रेसी युवा नेता अपने समर्थकों के साथ पहुंचे बेलर

प्रदीप साहू @ नगरी । सिहावा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 56 के लिए, कांग्रेसी एक के बाद, एक ब्लाक अध्यक्षों के समक्ष दावेदारी पेश कर रहे हैं। रविवार के दिन जिला पंचायत सदस्य, समाजसेवी कांग्रेस पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता, कांग्रेस पार्टी के कर्मठ एवं जुझारू युवा नेता मनोज कुमार साक्षी ने अपने विधानसभा के समर्थकों के साथ बेलर ब्लाक के कांग्रेस कमेटी के ब्लाक अध्यक्ष कैलाश प्रजापति के निवास पहुंचकर सिहावा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 56 के लिए कांग्रेस पार्टी से अपनी सशक्त दावेदारी पेश किया।साथ ही इस दौरान कुकरेल ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ब्लॉक अध्यक्ष अखिलेश दुबे के समक्ष भी अपनी प्रबल दावेदारी पेश किया। दावेदारी जुलूस के दौरान अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ पार्टी की जयकारे के साथ ब्लाक अध्यक्ष के निवास पहुंचे।इस दौरान जिला पंचायत सदस्य मनोज साक्षी ने कहा अगर हाईकमान सिहावा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 56 के प्रत्याशी के रुप अगर मुझे अवसर देता है तो निश्चित ही सिहावा विधानसभा में कांग्रेस की विधायक दोबारा चयन होकर आएंगे।और क्षेत्र की विकास में पार्टी गाइडलाइन के साथ क्षेत्र को विकास की धारा से जोड़ने का हमेशा प्रयास करेंगे। जिला पंचायत सदस्य साक्षी के दावेदारी के दौरान ब्लाक कांग्रेस कमेटी बेलरगांव के कोषाध्यक्ष कैलाश जैन, ब्लाक कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष वेदराम साहू, ब्लाक कांग्रेस कमेटी महामंत्री बेलरगांव राजेन्द्र ठाकुर,खिरमान सिंह पवार महामंत्री ब्लाक कांग्रेस कमेटी बेलरगांव,बूथ अध्यक्ष बेलरगांव सुरेश कोर्राम, ब्लाक अध्यक्ष राजू सोम सरपंच संघ नगरी,बिरेन्द्र यादव,दुलार सिंह,राजेश सामरथ,विष्णु टंडन,अश्करण पटेल, सुरेश कोर्राम,छबी कश्यप,मानसिंह नेताम,तरुण सामरथ,तुलेश सामरथ, रविन्द्र सामरथ,योगेश मरकाम,देवेन्द्र नेताम, भावेश मरकाम,कोमल सोरी,बाबुलाल निषाद,भूषण भारती,विपिन भारती,गोलू देवांगन,सोमेश कश्यप,मन्नु मरकाम, जिवराखन कोर्राम, धर्मेन्द्र साहु,रोशन ध्रुव, विनोद मरकाम, पप्पू साहु, गोविंद यादव,चैन सिंह नेताम,दुखीराम नेताम,भानु राम नेताम सहित सैंकड़ों की संख्या में कांग्रेसी समर्थक मौजूद रहे

Leave a Comment

Notifications