ऑल इंडिया सिविल सर्विसेस शॉर्ट प्ले में नागपुर महाराष्ट्र के लिए जिले की टीम चयनित
महासमुंद @ मनीष सरवैया। ऑल इंडिया सिविल सर्विसेस संगीत, नृत्य एवम शॉर्ट प्ले (पुरूष – महिला) प्रतियोगिता दिनांक 29 जनवरी से 2 फरवरी 2024 तक नागपुर महाराष्ट्र में आयोजित होना हैं। छत्तीसगढ़ राज्य के दल के गठन हेतु चयन ट्रायल प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 19 जनवरी को संचालनालय संस्कृति विभाग द्वारा संस्कृति विभाग के आडिटोरियम रायपुर में आयोजित की गई थी। महासमुंद जिले के कलाकार प्रतियोगिता में शामिल हुए जिसमें शॉर्ट प्ले में नरेश साहू की टीम ने नाटक- युग की पुकार (लेखक व निर्देशक नरेश साहू) की टीम द्वारा अभिनय किया गया, जिसमें दिशा नाट्य कला मंच महासमुन्द के बैनर तले प्रेरणाप्रद नाटक ‘‘युग की पुकार’’ का मंचन रायपुर की धरा पर लेखन व निर्देशन नरेश साहू, बृजराज शाला महासमुन्द, भारत सिंह साहू, हाई स्कूल लाफिन खुर्द, शंकरलाल साहू , हाई सेकंडरी स्कूल तमोरा, द्रौपती साहू प्रा.शा.डिही टेमरी, मंजू ममता साहू आवासीय आश्रम शाला परसदा, तारेकश्वर साहू, प्रा.शाला सोरिद, चोवाराम साहू बीईओ कार्यालय महासमुन्द एवं डॉ. देवेन्द्र साहू स्वास्थ विभाग ने शानदार प्रदर्शन कर राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयनित किया गया हैं। जिले के प्रतिभागियों को कलेक्टर प्रभात मलिक, जिला शिक्षा अधिकारी मीता मुखर्जी, खेल अधिकारी मनोज धृतलहरे, सहायक क्रीड़ा अधिकारी अंजली बरमाल, एपीओ रेखराज शर्मा, सुरेंद्र मानिकपुरी, वी के असगर, अवनीश वाणी, अमित हिषीकर ने शुभकामनाएं दीं।




