यातायात पुलिस ने एम.आर.डी. शासकीय उच्चतर माध्यमिक उत्कृत विद्यालय बठेना में स्कूली छात्र- छात्राओं को दी यातायात नियमों की जानकारी

SHARE:

धमतरी। सड़क परिवहन राजमार्ग मंत्रालय नई दिल्ली के निर्देशानुसार राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह के मार्गदर्शन में उप पुलिस अधीक्षक यातायात मणिशंकर के द्वारा सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा व स्वस्थ शरीर रखे स्वस्थ मन, स्वस्थ मन रखे सुरक्षित जन के उद्देश्य को सार्थक करने के लिए यातायात जागरूकता अभियान के सत्रतवे दिन स्कूली छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से यातायात के द्वारा एम.आर.डी. शासकीय उच्चतर माध्यमिक उत्कृत विद्यालय बठेना धमतरी में थाना भखारा द्वारा आई.टी.आई. पहुंचकर लगभग 380 स्कूली छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों की जानकारी देकर बताये कि सड़क दुर्घटना का मुख्य कारण लापरवाही है, जैसे वाहन चलाने के पहले हमें वाहनों को चेक कर लेना चाहिए की वाहन का ब्रेक सही है की नहीं, वाहन के टायर में हवा है की नही, वाहन में पेट्रोल डीजल पर्याप्त है कि नही, वाहन में कोई खराबी है की नही, देकर ही वाहन को चलाये, सड़क में चलने के दौरान झुड़ में नही चले, हमेशा दाहिने चले, अचानक रोड पार नही करे, वाहन चलाने के पूर्व सड़क सुरक्षा उपकरण का उपयोग करे जिसे सड़क दुर्घटना से बची जा सकती है।
यातायात नियमों का पालन करने बताकर अपने परिवार, रिस्तेदार, दोस्तों पड़ोसियों को भी यातायात नियमों की जानकारी देने कहा कर यातायात नियमों से संबधित पाम्पलेट वितरण किया गया।
रेडक्रास सोसायटी सदस्य समाज सेविका व पेंटिग प्रशिक्षक जानकी गुप्ता के द्वारा उप पुलिस अधीक्षक यातायात मंणीशंकर चन्द्रा की उपस्थिति में सड़क सुरक्षा विषय पर आधारित पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया जिसमें बच्चों के द्वारा सड़क सुरक्षा के उपायों को पेंटिंग में उकेर कर आमजनों, वाहन चालको को यातायात नियमों का पालन करने का संदेश दिये।
इसी कम में यातायात रथ ग्राम मुडपार सप्ताहिक बाजार पहुंचकर में आये हुए आमजन, वाहन चालकों को यातायात रथ में लगे यातायात नियमों संकेतों को दिखाकर, पी०ए० सिस्टम के माध्यम से बताकर यातायात नियमों का पालन करने अपील की गई।
पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर के निर्देश पर बिना लायसेंस के चलने वाले वाहन चालको के लिए परिवहन विभाग के साथ दिनांक 02.02.24 को प्रातः 10:00 बजे से 03:00 बजे तक गांधी मैदान धमतरी में लर्निंग लायसेंस बनाने का कैम्प आयोजित की जा रही है जिसमें अभ्यार्थी को अधार कार्ड, मार्क सीट, एंव एक पासपोर्ट साईज फोटो लेकर आना है मौके पर ही लर्निंग लायसेंस बनाया जायेगा।
यातायात पुलिस सभी आमजनो से अपील करती है कि अधिक से अधिक लर्निंग लायसेंस कैम्प में उपस्थित होकर लर्निंग लायसेंस कैम्प का लाभ ले।
उक्त कार्यक्रम में यातायात से उनि. खेमराज साहू,सउनि. बोधन ध्रुव, प्रआर. पेमन साहू, आर गणपत डिण्डालकर थाना भखारा से निरीक्षक लेखराम ठाकुर सउनि.नेहरू राम साहू,आर.क्र.505 पेटिंग प्रतियोगिता में रेड कॉस सोसायटी से सदस्य जानकी गुप्ता समाज सेविका तरला दमाहे प्रतिभागी अदिति राशि, हर्षाली गुप्ता, शिवानी दमाहे एमबीबीएस. देवांशु गुप्ता,आस्था साहेब समृद्धि गुप्ता उपस्थित रहे।

Join us on:

Leave a Comment