नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव 2024 का एलान कर दिया है। इसके साथ ही आचार संहिता लागू हो गई है। सभी 543 लोकसभा सीटों के लिए 7 चरण में चुनाव होंगे। लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण का चुनाव 19 अप्रैल को और अंतिम चरण का चुनाव 1 जून को होगा। वहीं 4 राज्य आंध्रप्रदेश, ओडिशा, अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम में भी चुनाव की तिथि जारी की गई है।
19 अप्रैल को पहले चरण में 102, 26 अप्रैल को दूसरे चरण में 89, 7 मई को तीसरे चरण में 94, 13 मई को चौथे चरण में 96, 20 मई को पांचवें चरण में 49, 25 मई को छठवें चरण में 57 और 1 जून को सातवें चरण में 57 लोकसभा सीटों पर मतदान होगा। सभी सीटों के लिए मतगणना 4 जून को होगी।