लोकसभा चुनाव की तारीखों का एलान, 4 जून को नतीजे

नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव 2024 का एलान कर दिया है। इसके साथ ही आचार संहिता लागू हो गई है। सभी 543 लोकसभा सीटों के लिए 7 चरण में चुनाव होंगे। लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण का चुनाव 19 अप्रैल को और अंतिम चरण का चुनाव 1 जून को होगा। वहीं 4 राज्य आंध्रप्रदेश, ओडिशा, अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम में भी चुनाव की तिथि जारी की गई है।
19 अप्रैल को पहले चरण में 102, 26 अप्रैल को दूसरे चरण में 89, 7 मई को तीसरे चरण में 94, 13 मई को चौथे चरण में 96, 20 मई को पांचवें चरण में 49, 25 मई को छठवें चरण में 57 और 1 जून को सातवें चरण में 57 लोकसभा सीटों पर मतदान होगा। सभी सीटों के लिए मतगणना 4 जून को होगी।

Leave a Comment

Notifications